22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में बच्चों की मौत के विरोध में धरना

जमुई : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा बुधवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह समाधि स्थल पर छपरा जिले के मशरक प्रखंड के धरमासती गंडमन विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 22 बच्चों की मौत के विरोध में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार मंडल की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने […]

जमुई : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा बुधवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह समाधि स्थल पर छपरा जिले के मशरक प्रखंड के धरमासती गंडमन विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 22 बच्चों की मौत के विरोध में जिलाध्यक्ष अरूण कुमार मंडल की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बच्चों की मौत में शामिल लोगों को सजा देने की बजाय सरकार के मंत्री गण बयान बाजी कर रहे हैं. इस राज्य के मुखिया नीतीश कुमार बिल्कुल संवेदनहीन हो गयी है.

जिला उपाध्यक्ष त्रिपुरारी मंडल ने कहा कि मध्याह्न् भोजन खाने से 22 बच्चों के मौत की जांच सीबीआई से करायी जाय. इस अवसर पर केदार मंडल ,धर्मेन्द्र कुमार ,शंभू मोदी ,बुलंद अख्तर , रवि कुमार,रामवृक्ष महतो ,राजेंद्र महतो ,प्रताप साव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें