याउंदे : कैमरुन की सेना ने उत्तरी शहर कोलोफता के एक सैन्य अड्डे पर बोको हराम के हमले को नाकाम करते हुये 143 उग्रवादियों को मार गिराया. सरकार ने दावा किया है कि यह उसके भूभाग में उग्रवादियों को हुआ अब तक का सबसे बडा नुकसान है.
कैमरुन के संचार मंत्री और सरकार के प्रवक्ता इस्सा चिरोमा बकारी ने कल रेडियो और टेलीविजन पर जारी बयान में कहा कि इस संघर्ष में कैमरुन सेना का एक जवान भी मारा गया. उन्होंने बताया ‘‘यह कैमरुन में बोको हराम को हुई अभी तक की सबसे बडी क्षति है.’’
प्रवक्ता ने बताया कि बडी संख्या में बोको हराम के उग्रवादियों ने तडके घने कोहरे का लाभ उठाकर नाइजीरिया की सीमा को पार कर शहर के सैन्य अड्डे पर हमला करने की कोशिश की थी. इस अड्डे पर सेना की विशिष्ट इकाई तैनात है.
उन्होंने बताया कि सैन्य अड्डे के पास लगभग पांच घंटे तक चले संघर्ष के बाद हमलावर वापस भाग गए। उग्रवादियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गए है.