टूट गया है पुल पर सड़क का ज्वाइंट क्लीप फोटो,नं.- 7 (पुल के उपर क्षतिग्रस्त सड़क का ज्वाइंट क्लीप)प्रतिनिधि, सोनो जमुई-चकाई मुख्य पथ के झाझा-सोनो के बीच पैलवाजन पुल पर सड़क का क्षतिग्रस्त ज्वाइंट क्लिप की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस महत्वपूर्ण पथ से होकर बड़े व भारी वाहन सहित बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. पुल के बीचो-बीच बना लोहे का ज्वाइंट क्लिप व छड़ के क्षतिग्रस्त हो जाने से गड्ढे में तब्दील यह जगह संभावित दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.सबसे परेशानी दूर-दराज के ऐसे वाहन चालकों को हो रही है जिसे इस जगह के खतरे के संदर्भ में जानकारी नहीं है. तेज रफ्तार से आने वाले ऐसे वाहन अचानक सामने गड्ढा व टूटे ज्वाइंट देख ब्रेक लगाने से भी असमर्थ हो जाते हैं. सड़क के बीचोबीच ऐसे क्षतिग्रस्त ज्वाइंट के प्रति प्रशासनिक लापरवाही का आलम यह है कि पिछले 15 दिनों से भी अधिक समय से क्लिप टूटा है. परंतु इसके रिपेयर को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. इधर लापरवाही के कारण गड्ढा बढ़ता ही जा रहा है. हादसे के बाद प्रशासन के सजग होने की पुरानी रश्में संभवत: यहां भी अदा होने का इंतजार विभागीय लोक कर रहे है. बताते चलें कि बीते समय में पैलवाजन का यह पुल विभिन्न कारणों से कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है.
BREAKING NEWS
हादसे को आमंत्रित करता पैलवाजन पुल
टूट गया है पुल पर सड़क का ज्वाइंट क्लीप फोटो,नं.- 7 (पुल के उपर क्षतिग्रस्त सड़क का ज्वाइंट क्लीप)प्रतिनिधि, सोनो जमुई-चकाई मुख्य पथ के झाझा-सोनो के बीच पैलवाजन पुल पर सड़क का क्षतिग्रस्त ज्वाइंट क्लिप की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस महत्वपूर्ण पथ से होकर बड़े व भारी वाहन सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement