22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की नीयत से घर में घुसा

झाझा . थाना क्षेत्र के हथिया गांव में एक व्यक्ति के घर में घुस कर चोरी कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीडि़त भलगोड़ी निवासी शंकर सिंह ने झाझा थाना में आवेदन देते हुए बताया कि बीते गुरुवार की रात्रि को गांव के ही चंद्रदेव यादव घर में […]

झाझा . थाना क्षेत्र के हथिया गांव में एक व्यक्ति के घर में घुस कर चोरी कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीडि़त भलगोड़ी निवासी शंकर सिंह ने झाझा थाना में आवेदन देते हुए बताया कि बीते गुरुवार की रात्रि को गांव के ही चंद्रदेव यादव घर में घुस आया. जब घर में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वह भागने लगा.जिसे देख घर के लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह दौड़ कर अपने घर में घुस गया. जब हमलोग इसकी शिकायत उसके घर वालों से किया तो उल्टे चंद्रदेव की पत्नी एवं भाभी ईंटा-पत्थर चलाने लगी. चंद्रदेव यादव ने घर में घुस कर आभूषण एवं 25 हजार रुपया नगद चोरी कर लिया. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें