Advertisement
जानिए श्रीलंका के नये राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बारे में 10 तथ्य
श्रीलंका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति मेत्रीपाला सिरीसेना अपने देश के उत्तर मध्य प्रांत से आते हैं. वे हमेशा राष्ट्रीय पोशाक पहनते हैं और काफी लो-प्रोफाइल जिंदगी जीते हैं. श्रीलंका के नये राष्ट्रपति मेत्रीपाला सिरीसेना अंगरेजी नहीं बोलते हैं. साथ ही उनकी कोलंबो के अभिजात्य वर्ग के लोगों और चर्चित हस्तियों के साथ मैत्री की कोई […]
श्रीलंका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति मेत्रीपाला सिरीसेना अपने देश के उत्तर मध्य प्रांत से आते हैं.
वे हमेशा राष्ट्रीय पोशाक पहनते हैं और काफी लो-प्रोफाइल जिंदगी जीते हैं.
श्रीलंका के नये राष्ट्रपति मेत्रीपाला सिरीसेना अंगरेजी नहीं बोलते हैं. साथ ही उनकी कोलंबो के अभिजात्य वर्ग के लोगों और चर्चित हस्तियों के साथ मैत्री की कोई पृष्ठभूमि नहीं है.
तीन सितंबर 1951 को जन्मे मेत्रीपाला सिरीसेना अपने देश के सातवें राष्ट्रपति होंगे.
उनके पिता अलबर्ट सिरीसेना द्वितीय विश्वयुद्ध के दिग्गज योद्धा थे. उनके पिता को इसके पुरस्कार के रूप में पांच एकड़ धान के खेत मिले थे.
उन्होंने अपनी पढ़ाई पोलोन्नरुआ के रॉयल कॉलेज में की. वे श्रीलंका के कृषि महाविद्यालय में भी तीन साल तक पढ़े.
1980 में रूस के मैक्सिम गोर्की लिट्रेचर इंस्टीट्यूट से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में डिप्लोमा में किया.
अपने युवावस्था में मेत्रीपाला सिरीसेना का वामपंथ की ओर झुकाव था, लेकिन बाद में 1967 में वे श्रीलंका फ्रीडम पार्टी से जुड़ गये.
1983 में श्रीलंका फ्रीडम पार्टी की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये. वे अपने देश में बहुउद्देश्यीय सहकारी आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं.
वे 1989 में पोलोन्नरुआ से संसद के लिए चुने गये. हालांकि 2001 में उन्हें हार का मुंह भी देखना पड़ा. 2005 में उन्हें महिंद्रा राजपक्षे ने अपनी सरकार के कृषिमंत्री नियुक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement