Advertisement
आइएस से मुकाबला के लिए मुस्लिम नेताओं से नजदीकी बना रहा अमेरिका
वाशिंगटन: पेरिस में कल समाचार पत्रिका के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए अमेरिका इस्लामिक स्टेट की हिंसक चरमपंथी विचारधारा से मुकाबला करने के लिए मुस्लिम नेताओं के साथ निकटता से काम कर रहा है. कल व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा ‘हमें मुस्लिम समुदाय के नेताओं को आगे लाने […]
वाशिंगटन: पेरिस में कल समाचार पत्रिका के दफ्तर पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए अमेरिका इस्लामिक स्टेट की हिंसक चरमपंथी विचारधारा से मुकाबला करने के लिए मुस्लिम नेताओं के साथ निकटता से काम कर रहा है.
कल व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा ‘हमें मुस्लिम समुदाय के नेताओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है. जैसा कि मैं कहना चाहूंगा कि अमेरिका और दुनियाभर में इस तरह के वाकये की निंदा हुयी है. लोगों को भड़काने की कोशिशों की हम निंदा करते हैं और इस्लाम के क्या सिद्धांत हैं यह स्पष्ट है.’ उन्होंने कहा ‘आगामी दिनों में हम ऐसे प्रयासों को दोगुना करने जा रहे हैं.’
पेरिस में आतंकी हमले के बाद अर्नेस्ट ने कहा ‘कुछ लोग ऐसे हैं जो शांतिप्रिय धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका नाम खराब कर हिंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अपने वफादारों के जरिए दुनियाभर के लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिका अभी यह जानने की कोशिश में जुटा है कि पेरिस में इस हमले के लिए कौन जिम्मेदार है और उनके क्या इरादे थे.उन्होंने कहा ‘पेरिस की त्रासद घटना हम सब को याद दिलाती है कि ऐसे में हर किसी को कितना चौकन्ना रहने की जरुरत है.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement