Advertisement
यमन में आत्मघाती हमले में 37 लोगों की मौत, शक की सुई अल-कायदा पर
सना : यमन की राजधानी सना में पुलिस के जवानों पर हुए एक आत्मघाती हमले में 37 लोग मारे गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट कल सना स्थित पुलिस अकादमी में हुआ जहां रंगरुट जुटे हुए थे. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढने की संभावना है. आधिकारिक संवाद एजेंसी सबा के अनुसार […]
सना : यमन की राजधानी सना में पुलिस के जवानों पर हुए एक आत्मघाती हमले में 37 लोग मारे गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट कल सना स्थित पुलिस अकादमी में हुआ जहां रंगरुट जुटे हुए थे. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढने की संभावना है.
आधिकारिक संवाद एजेंसी सबा के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि आत्मघाती हमलावर एक मिनीबस में आया था और उसके हमले में 66 अन्य घायल हो गए.
हमले के पीछे कौन था, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. यमन की स्थानीय अलकायदा शाखा पूर्व में इस तरह के हमले कर चुकी है और उसने सुरक्षा बलों पर इससे पहले हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.
घटनास्थल पर मृतक और घायल फुटपाथ पर पडे थे. दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए पानी की बौछारें कीं. घटना के प्रत्यक्षदर्शी जलील अल खालिदी ने कहा, हम सब जुटे थे और तभी हमलावर ने पुलिस कॉलेज के सभी सहपाठियों के सामने खुद को उडा लिया. विस्फोट उनके बीचों-बीच हुआ और वे हवा में उड़ गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement