21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम बनाकर जन वितरण दुकानों का करें निरीक्षण : डीएम

सोनो . जिला में जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत करने हेतु बटिया स्थित वन विभाग के विश्रामागार परिसर में डीएम शशिकांत तिवारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न प्रखंडों के स्थिति की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीडीएस में अगर अनियमितता की शिकायत होगी तो इसे […]

सोनो . जिला में जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत करने हेतु बटिया स्थित वन विभाग के विश्रामागार परिसर में डीएम शशिकांत तिवारी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न प्रखंडों के स्थिति की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीडीएस में अगर अनियमितता की शिकायत होगी तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा. क्योंकि यह सीधा गरीबों के भूख से जुड़ा मामला है. डीएम ने मौके पर उपस्थित आपूर्ति पदाधिकारियों व जिला के संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि आप टीम बनाकर लगातार जन वितरण प्रणाली की जांच करें. संबंधित लाभुकों से संवाद कर जानने का प्रयास करें कि पीडीएस दुकानों से अनाज सिर्फ कागज पर ही तो नहीं मिल रहा है. डोर स्टेप डिलीवरी को दुरुस्त करें व देखें कि गाड़ी में जीपीएस है या नहीं. उन्होंने सभी प्रखंडों में खाद्यान्न व किरासन तेल का वितरण कब तक हुआ है इसकी जानकारी लें. जन वितरण प्रणाली के अलावे उन्होंने विभिन्न प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति के संबंध में भी जानकारी लिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 17 पैक्स के माध्यम से 430 मिट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. धान क्रय केंद्र खुला या नहीं. अगर खुला तो वहां सभी मशीन रखा गया है या नहीं. सोनो के संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि यहां धान क्रय केंद्र खुल गया है. मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी के अलावे एडीएसओ और अन्य प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें