सोनो . गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिमोफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी (हिब) जैसे पांच घातक रोगों से बचाव हेतु राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल पेंटावैलेंट टीकाकरण का शुरभारंभ बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार की उपस्थिति में की गयी. एएनएम मालती कुमारी द्वारा बच्चे को दिये गये पेंटावेलेंट टीका के साथ ही प्रखंड में टीकाकरण की शुरुआत हो गयी. इस अवसर पर बीडीओ श्री कुमार ने इस उपयोगी टीका बच्चों को दिलाने हेतु अभिभावकों से जहां अपील किया. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने इस पेंटावेलेंट टीका के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि यह टीका बच्चों को हिब बैक्टीरिया के संक्रमण से भी सुरक्षा प्रदान करता है. हिब से होने वाली बीमारियों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मेनेजाइटिस, निमोनिया, सेप्टिक अर्थराइटिस जैसे रोग इसके कारण हो सकते हैं. मौके पर पीएमआर फेलोशिप श्रवण कुमार व श्रेयांश मोहन, चिकित्सक डा. चंद्रभूषण व स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, सुधीर प्रसाद वर्णवाल सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीडीओ की उपस्थिति में हुई पेंटावेलेंट टीकाकरण की शुरुआत
सोनो . गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिमोफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी (हिब) जैसे पांच घातक रोगों से बचाव हेतु राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल पेंटावैलेंट टीकाकरण का शुरभारंभ बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार की उपस्थिति में की गयी. एएनएम मालती कुमारी द्वारा बच्चे को दिये गये पेंटावेलेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement