22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला

जावा सागर में पिछले दिनों हादसे का शिकार हुए एयरएशिया के विमान का पिछला हिस्सा मिला है. इंडोनेशिया के खोजी दल ने यह जानकारी दी. पिछले हिस्से में ही ब्लैकबॉक्स होता है जिसमें वॉयस और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर होते हैं. ब्लैकबॉक्स में दर्ज जानकारी से विमान के गिरने की वजह के बारे में जानकारी मिल […]

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 9

जावा सागर में पिछले दिनों हादसे का शिकार हुए एयरएशिया के विमान का पिछला हिस्सा मिला है. इंडोनेशिया के खोजी दल ने यह जानकारी दी.

पिछले हिस्से में ही ब्लैकबॉक्स होता है जिसमें वॉयस और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर होते हैं.

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 10

ब्लैकबॉक्स में दर्ज जानकारी से विमान के गिरने की वजह के बारे में जानकारी मिल सकती है.

मलबे की दोबारा तलाशी के दौरान यह हिस्सा मिला. विमान 28 दिसंबर को इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर जाते वक़्त हादसे का शिकार हो गया था. विमान में 162 लोग सवार थे.

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 11

अब तक किसी के ज़िंदा बचे होने का कोई सुराग नहीं मिला है.

कीचड़ में दबा

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 12

विमान के मलबे में यह पहला अहम हिस्सा है, जो खोजी दल ने ढूंढ निकाला है.

शुरू में जहां तलाशी अभियान चल रहा था, वहां से क़रीब 30 किलोमीटर दूर यह हिस्सा मिला.

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 13

अब तक सिर्फ़ 40 शवे निकाला जा सके हैं. अधिकारियों का मानना है कि बहुत से शव अब भी विमान के मुख्य हिस्से में फंसे हैं.

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 14

मलबा और शव ढूंढने के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान चल रहा है जिसमें 30 से ज़्यादा जहाज़ शामिल हैं. खराब मौसम ने खोजी अभियान पर बहुत असर डाला है.

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 15

सिडनी के न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी में एवियेशन रिसर्च से जुड़े प्रोफ़ेसर पीटर मारोसेज़्की ने बताया, "समंदर बहुत सहयोगी नहीं रहा है, लेकिन ब्लैक बॉक्स की उम्र 30 दिन होती है और वो लोग उसे ढूंढ निकालेंगे. मौसम की वजह से देर हो रही है."

सागर में विमान की कुछ सीटें और दरवाज़े बहते मिले.

40वां शव

Undefined
एयर एशिया विमान का पिछला हिस्सा मिला 16

खोजी दल ने बताया है कि बुधवार को उन्हें एक और शव मिला.

विमान में सवार ज्यादातर लोग इंडोनेशिया के थे.

इनमें 17 बच्चे और एक नवजात शिशु शामिल था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें