Advertisement
कलेक्ट्रेट परिसर में 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है. पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहनेवाली है, जो लुधियाना से मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी जा रही थी. रविवार की रात अपने जीजा के दोस्त विनोद के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरी थी. इसी दौरान उसके साथ उक्त वारदात हुई. आरोपितों […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ है. पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहनेवाली है, जो लुधियाना से मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी जा रही थी. रविवार की रात अपने जीजा के दोस्त विनोद के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरी थी. इसी दौरान उसके साथ उक्त वारदात हुई. आरोपितों ने विनोद के साथ मारपीट भी की. गैंगरेप में शामिल पांच आरोपितों में तीन गाड़ियों के चालक हैं.
इनमें एडीएम, आपदा प्रबंधन का ड्राइवर भी शामिल है. पुलिस ने एक आरोपित निक्कू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो मोतिहारी के फेनहारा का रहनेवाला है. पूछताछ में उसने गैंगरेप में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. अन्य चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है, जो छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रोमा (काल्पनिक नाम) मूलरूप से पश्चिम बंगाल के दक्षिण पारा जिले के कामाख्यागुड़ी थाने के अलीपुरद्वार की रहनेवाली है. वह अपने जीजा अमरेश व बहन के साथ लुधियाना में रहती है. दोनों आकेस्ट्रा से जुड़े हैं.
उसके जीजा का दोस्त विनोद कुमार सीतामढ़ी जिले के परिहार थाने के मसहा गांव का रहनेवाला है. लुधियाना में पड़ोस में रहनेवाली एक महिला के साथ रोमा के जीजा ने उसे सीतामढ़ी जाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया. रविवार की रात उसे लेने के लिए स्टेशन पर विनोद मौजूद था. रात साढ़े आठ बजे के आसपास वह जंकशन पर पहुंची. जंकशन पर आने के बाद वह विनोद से मिली. इसी बीच दोनों खाना खाने के लिए स्टेशन से बाहर आये. आसपास के लोगों से होटल के बारे में पूछने पर पांडेय ढाबा जाने के लिए कहा.
होटल का पता पूछ कर जब वे दोनों निकले, तो चार-पांच लोगों ने रोक लिया. सिर पर उजले रंग का कपड़ा बांधे व्यक्ति विनोद को पकड़ कर पीटने लगा. इसी बीच लाल रंग की टी-शर्ट पहने युवक अपने अन्य साथियों के साथ रोमा को पकड़ कर जबरन ढाबे की बगल के ऑफिस में ले गया, जिसमें उत्तर आपातकालीन संचालन केंद्र चलता है. उस कमरे में चौकी व सोफा लगा था. वहां बारी-बारी से पांचों युवकों ने रोमा के साथ दुष्कर्म किया. वे आपस में एक-दूसरे का नाम ले रहे थे. रेप करनेवालों में एडीएम (आपदा प्रबंधन) का चालक जितेंद्र पासवान भी था.घटना को अंजाम देने के बाद पांचों ने उसे व विनोद को होटल के समीप छोड़ दिया.
पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी
गैंगरेप की घटना में पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अभियुक्तों पर धारा 376 (डी),4/8/12/18 पॉस्को एक्ट की धारा लगायी गयी है. दारोगा नसीम अहमद को मामले का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. कलेक्ट्रेट परिसर में गैंगरेप की घटना के बाद देर शाम नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने कमरे का मुआयाना किया. मौके से कंडोम, दर्द निवारक गोली, बैग, बिछावन सहित कई सामान जब्त कर कमरे को सील कर दिया गया है. मंगलवार को एफएसएल की टीम कमरे की छानबीन करेगी. पुलिस टीम ने कमरे की बारीकी से फोटोग्राफी भी करायी है.
पीड़िता का मेडिकल, कोर्ट में बयान दर्ज
पीड़िता का देर शाम पॉस्को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनुपम कुमारी की कोर्ट में उसका बयान कराया गया. 16 साल की किशोरी ने पूरे घटनाक्रम को कोर्ट में दुहराया. बयान को सील बंद लिफाफे में कोर्ट को भेज दिया गया है. कोर्ट के आदेश पर देर शाम सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया. सीएस ने मेडिकल जांच के लिए बोर्ड गठित किया है. प्रारंभिक जांच में उसके साथ रेप की पुष्टि की गयी है.
इन्होंने दिया घटना को अंजाम
1. जितेंद्र पासवान, बगधिया, मंसूरचक, बेगूसराय (पूर्व में डीआरडीए के निदेशक की अनुबंध की गाड़ी चलाता था. वर्तमान में एडीएम आपदा प्रबंधन के अनुबंध पर ली गयी बोलेरो गाड़ी का चालक.)
2. निक्कू कुमार, खान पिपरा, फेनहारा, पू चंपारण (लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी)
3. विकास तिवारी, कोल्हुआ पैंगबरपुर, अहियापुर
4. दीपक कुमार, मधौल, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर (एक माह पूर्व ही रंगदारी मामले में जेल गया था. )
5. गौतम झा (जितेंद्र पासवान का दोस्त है और चालक का काम करता है. उसने ही उजला मुड़ेढ़ा बांध रखा था.)
आरोपित में तीन ड्राइवर
एक गिरफ्तार, दो गाड़ियां जब्त
पीड़िता पश्चिम बंगाल की मूलवासी, लुधियाना से जा रही थी सीतामढ़ी
रविवार रात ट्रेन से पहुंची थी मुजफ्फरपुर स्टेशन
‘‘मामला गंभीर है, पांच में से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए बेगूसराय पुलिस से संपर्क साधा गया है.
राजेंद्र कुमार भील, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement