सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दहियारी पंचायत को चिह्नित कर लिया गया है प्रतिनिधि, जमुई ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अपर्णा कुमारी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना की समीक्षा की. मौके पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने संयुक्त सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सोनो प्रखंड के दहियारी पंचायत को चिह्नित कर लिया गया है और क्षमता वर्द्धन एवं वातावरण निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सांसद आदर्श ग्राम योजना के प्रभारी के रुप में उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार को नामित किया गया है तथा 12 जनवरी तक बेस लाइन सर्वे पूर्ण कर सारा डाटा व तस्वीर अपलोड कर दिया जायेगा. संयुक्त सचिव अपर्णा कुमारी ने दहियारी पंचायत के सभी गांव का ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत विकास योजना तैयार करने और सारी सुविधाओं का विकास करने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा योजना से प्राप्त राशि से प्रशासनिक व्यय करने और एक सप्ताह के भीतर उक्त योजना के लिए राशि आवंटित करने की जानकारी दी. मौके पर उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार, पीएमआरडीएफ श्रवण कुमार, श्रेयांश कुमार आदि मौजूद थे.
संयुक्त सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दहियारी पंचायत को चिह्नित कर लिया गया है प्रतिनिधि, जमुई ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अपर्णा कुमारी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना की समीक्षा की. मौके पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने संयुक्त सचिव को जानकारी देते हुए बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement