22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनामी मुकाबला का आयोजन

जमुई . हजरत मोहम्मद सल्लोलाहो अलेएही वसल्लम के जन्म दिन के मौके पर रविवार को देर संध्या महिसौड़ी स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारुल उलूम में हजरत मौलाना कमरुद्दीन अशरफी की अध्यक्षता में इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए हजरत कारी इसराइल हबीबी ने बताया कि तकरीर मुकाबले में मुर्तजा अनवर ने […]

जमुई . हजरत मोहम्मद सल्लोलाहो अलेएही वसल्लम के जन्म दिन के मौके पर रविवार को देर संध्या महिसौड़ी स्थित मदरसा अशरफिया मुख्तारुल उलूम में हजरत मौलाना कमरुद्दीन अशरफी की अध्यक्षता में इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए हजरत कारी इसराइल हबीबी ने बताया कि तकरीर मुकाबले में मुर्तजा अनवर ने प्रथम, जियाउद्दीन ने द्वितीय तथा असलम रजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं नात मुकाबला में अल्ताफ हुसैन ने प्रथम, आरीफ रजा गढ़ी ने द्वितीय तथा आमिर रजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि कुरान की तिलावत में आमिर रजा ने पहला, अल्ताफ ने दूसरा तथा अब्दुर रशीद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर निर्णायक के रुप में हजरत मौलाना मुफ्ती शाहिद रजा जामेई, हजरत मौलाना शमीउल्लाह साहब गफ्फारी और हजरत मौलाना अकबर निजामी के अलावे अतिथि के तौर पर हजरत मौलाना फारुख, डा. मासूम रजा, हजरत कारी गुलाम यासीन, हजरत मौलाना हाफिज जफरुद्दीन, फारुख आजम समेत मदरसा के सभी शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें