28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट के शिकार यात्रियों की सूची व लूटा गया सामान

झाझा : 1. रणविजय कुमार कन्हैया, ग्राम-सीहा, थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर – 40 हजार नगद एवं अन्य कीमती सामान.2. सुमन कुमार चौधरी, ग्राम-पटौरी, थाना-भैरो, जिला-दरभंगा – 26 हजार रुपया नगद एवं अन्य कीमती सामान.3. रमण कुमार, ग्राम-डीमाटांड़, थाना-बारीडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम – 24 सौ नगद व अन्य कीमती सामान.4. आकाश कुमार, ग्राम-मटिहानी, जिला-बेगूसराय- 19 सौ नगद, […]

झाझा : 1. रणविजय कुमार कन्हैया, ग्राम-सीहा, थाना-सकरा, जिला-मुजफ्फरपुर – 40 हजार नगद एवं अन्य कीमती सामान.2. सुमन कुमार चौधरी, ग्राम-पटौरी, थाना-भैरो, जिला-दरभंगा – 26 हजार रुपया नगद एवं अन्य कीमती सामान.3. रमण कुमार, ग्राम-डीमाटांड़, थाना-बारीडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम – 24 सौ नगद व अन्य कीमती सामान.4. आकाश कुमार, ग्राम-मटिहानी, जिला-बेगूसराय- 19 सौ नगद, मोबाइल आदि.5. अमित कुमार झा, कदमा, पूर्वी सिंहभूम-35 सौ नगद, घड़ी, मोबाइल आदि.6. मो. तनवीर, कुमारपड़ी, बेतिया- 26 सौ नगद व अन्य कीमती सामान.7. शुभम कुमार, भगवानपुर, वैशाली- 17 सौ नगद, मोबाइल आदि.8. अरबिंद कुमार, भमौरा, वैशाली-19 सौ नगद, सोने की अंगूठी आदि.9. सरफराज अहमद, पकरी, सीवान-10 हजार नगद, घड़ी, सोना का अंगूठी आदि.10. पंकज कुमार सिंह, गोविंदपुर, जमशेदपुर-25 सौ नगद, मोबाइल आदि.11. मीरा कुमार, दिघी, हाजीपुर- 3 हजार नगद, सोना का अंगूठी, चेन, कान की बाली, मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान.12. अरबिंद कुमार, दिघी, हाजीपुर- कपड़े समेत अन्य कीमती सामान.13.राशीद हबीब, गौरीशंकर रोड, पूर्वी सिंहभूम- 3 हजार नगद, इंजीनियरिंग का प्रमाण पत्र.14.अनवरी बानो, मोहनपुर, समस्तीपुर-2 हजार नगद एवं अन्य कीमती सामान.15. सतामा अनवरी, मोहनपुर, समस्तीपुर- 3 हजार नगद के अलावे अन्य कीमती सामान.एस-1, एस-2, एस-3 के लगभग 70 से 80 यात्रियों से अपराधियों ने लाखों रुपये का सामान लूट लिया. कइयों ने तो अपना नाम भी बताने से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें