ढाका : विपक्ष के बहिष्कार से विवादास्पद हुए चुनाव की पहली वर्षगांठ के पहले पुलिस ने शनिवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख खालिदा जिया और उनके कार्यालय गुलशन की घेराबंदी कर दी, जिससे उन्हें पूरी रात इमारत के भीतर ही गुजारनी पड़ी.
चुनाव को एक छलावा बताते हुए उसमें भागीदारी से इनकार करनेवाली पूर्व प्रधानमंत्री जिया के विशेष सहायक शिमुल बिश्वास ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
कहा कि जिया को उनकी इच्छा के खिलाफ अपने कार्यालय में नजरबंद कर दिया गया है. पुलिस ने उन्हें नजरबंद करने से इनकार किया है. दरअसल, पार्टी ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के तौर पर सोमवार को ढाका में एक बड़ी रैली आयोजित करनेवाली है. चश्मदीदों ने कहा कि उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पुलिस ने अवरोधक डाल दिये हैं.