22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉकेटमार होने के संदेह पर तीन गिरफ्तार

फोटो,नं.- 8 (पुलिस हिरासत में गिरफ्तार व्यक्ति )प्रतिनिधि, झाझा शनिवार की अहले सुबह रेल पुलिस ने स्टेशन स्थित ऊपरी पुल पर से पॉकेटमार होने के संदेह पर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से मतदाता पहचान पत्र,पैन कार्ड,ब्लेड,रुपया एवं अन्य सामान बरामद किया गया. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने […]

फोटो,नं.- 8 (पुलिस हिरासत में गिरफ्तार व्यक्ति )प्रतिनिधि, झाझा शनिवार की अहले सुबह रेल पुलिस ने स्टेशन स्थित ऊपरी पुल पर से पॉकेटमार होने के संदेह पर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से मतदाता पहचान पत्र,पैन कार्ड,ब्लेड,रुपया एवं अन्य सामान बरामद किया गया. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान विराटनगर नेपाल निवासी संजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी रविंद्र पासवान एवं शारदा कोलनी हुगली पश्चिम बंगाल निवासी समीर कौर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो किसी ने भी संतोषजनक जबाब नहीं दिया एवं सबों ने एक -दूसरे को पहचानने से भी इंकार किया. लेकिन जब उनलोगों के मोबाईल से एक -दूसरे पर कॉल किया गया तो नंबर नाम से साथ सुरक्षित पाया गया. उक्त व्यक्ति के पास से मधुपुर से जमुई एवं जमालपुर तक का क्रमबद्ध टिकट पाया गया. इन लोगों ने बताया कि पटना एवं हावड़ा स्टेशनों के बीच पॉकेटमारी,अटैची चोरी समेत कई घटनाओं का जिक्र किया. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि सबों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें