फोटो – 7( कर्मियों को समझाते बीडीओ व अन्य)चंद्रमंडीह . मेहनताना नहीं मिलने से नाराज पोलियो कर्मियों ने शनिवार को रेफरल अस्पताल परिसर में जम कर हो-हंगामा किया. लाख समझाने के बाद भी कर्मियों का गुस्सा शांत नहीं होता देख अस्पताल प्रभारी लारा इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार को दी गयी़ सूचना पाते ही बीडीओ रेफरल अस्पताल पहुंचे और बबाल मचाते पोलियो कर्मियों को समझा- बुझा कर शांत कराया़ मौके पर रहे पोलियो कर्मी प्रखंड अध्यक्ष सीताराम राय, कामदेव यादव, नकुल यादव, निर्मल कुमार,दशरथ पांडेय, शक्ति प्रसाद सिंह,आनंदी उपाध्याय आदि ने बताया कि हमलोग लगातार पोलियो टीकाकरण के लिए कार्य रहे हैं. पिछले तीन बार से किये गये टीकाकरण के बाद हमलोगों मोनीटर दिनेश कुमार मालवीय लारा मजदूरी नहीं दिया है. हमलोगों लारा मेहनताना की मांग करने पर वे लगातार टाल-मटोल ही करते रहे है़ कर्मियों ने बताया कि पहले टर्म के टीकाकरण के उपरांत मोनिटर लारा कहा गया था कि रुपया नहीं आया है दूसरे टर्म समाप्त होने के बाद ही रुपया मिलेगा. जब दूसरा और तीसरा टर्म भी समाप्त हो गया तब भी हमें मजदूरी नहीं दिया जा रहा है. मौके पर पोलियो कर्मियों को सुन कर बीडीओ श्री कुमार ने डीएम से बात कर इसका निदान करवाने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
पोलियो कर्मियों ने किया हो-हंगामा
फोटो – 7( कर्मियों को समझाते बीडीओ व अन्य)चंद्रमंडीह . मेहनताना नहीं मिलने से नाराज पोलियो कर्मियों ने शनिवार को रेफरल अस्पताल परिसर में जम कर हो-हंगामा किया. लाख समझाने के बाद भी कर्मियों का गुस्सा शांत नहीं होता देख अस्पताल प्रभारी लारा इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार को दी गयी़ सूचना पाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement