22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर मार-पीट , मां-बेटे को किया घायल

-पांच के खिलाफ मामला दर्ज प्रतिनिधि, सोनोथाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत गधवारा गांव में पहली जनवरी की संध्या लाठी, डंडे व अन्य हथियार से लैस आधा दर्जन युवक ने बासुदेव तुरी के घर पर धावा बोल कर जम कर मार-पीट किया. जिसमें बासुदेव की पत्नी चांदनी देवी व उसका 27 वर्षीय पुत्र लालू तुरी […]

-पांच के खिलाफ मामला दर्ज प्रतिनिधि, सोनोथाना क्षेत्र के लोहा पंचायत अंतर्गत गधवारा गांव में पहली जनवरी की संध्या लाठी, डंडे व अन्य हथियार से लैस आधा दर्जन युवक ने बासुदेव तुरी के घर पर धावा बोल कर जम कर मार-पीट किया. जिसमें बासुदेव की पत्नी चांदनी देवी व उसका 27 वर्षीय पुत्र लालू तुरी घायल हो गया. दोनों घायल को रात्रि में ही स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज रत है. घायल लालू तुरी ने थाना में शिकायती आवेदन देकर लहथरा के दीपक यादव,सदानंद यादव,टुन्नू यादव,ओपी यादव व अरविंद यादव पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. लालू ने बताया कि उपर्युक्त लोगों ने इस दौरान मेरी मां चांदनी देवी व पत्नी रंजू देवी को खींच कर लेने जाने का प्रयास कर रहा था. लेकिन इस दौरान हुए हो-हल्ला के बाद आसपास के लोगों को आते देख वे लोग भाग निकला. इस मार पीट में मेरी मां चांदनी देवी भी जख्मी हो गयी. घटना के कारण को लालू जमीनी विवाद बताते हुए कहा कि रामदेव यादव व राम अवतार यादव उसके जमीन को अवैध रूप से जोत रहा है. हमलोगों द्वारा ऐसा करने से मना करने पर उनलोगों ने शाम को जान मारने की नियत से घर में घुस मार पीट किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की अनुसंधान में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें