रसोइया संघ की महिलाओं ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शनसिकंदरा. संपर्क यात्रा पर पटना से जमुई आने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिकंदरा प्रखंड कार्यालय के समीप विरोध-प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर मंगलवार को सुबह से ही प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही थी. इसी दौरान 12 बजे के आस-पास प्रखंड रसोइया संघ के बैनर लिये दर्जनों महिलाएं मानदेय वृद्धि की मांग करती हुई सिकंदरा मुख्य चौक पर आ पहुंची. हालांकि पुलिस बल के जवानों ने एमडीएम रसोइया को किनारे कर दिया. लेकिन पूर्व सीएम नीतीश कुमार के काफिले को आता देख एमडीएम रसोइया संघ के दर्जनों महिलाएं प्रखंड कार्यालय के सामने सड़क पर आकर विरोध-प्रदर्शन करने लगी. इस दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप रसोइयों ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार के वाहन का घेराव करने का भी प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस बल के जवानों ने पूर्व सीएम के वाहन का घेराव कर रही महिलाओं पर बल प्रयोग कर उन्हें हटाया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला आगे की ओर बढ़ पाया. पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने से एमडीएम रसोइया गीता देवी,सीता देवी व मुन्नी देवी को हल्की चोटें भी आयी है. इस संबंध में इन लोगों ने बताया कि हमलोग मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री का घेराव कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने हमलोगों के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार किया. वहीं पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने व धक्का-मुक्की किये जाने से आक्रोशित एमडीएम रसोइया संघ ने अनिश्चित काल तक पूरे प्रखंड के विद्यालयों में एमडीएम बनाने के कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है.
BREAKING NEWS
करना पड़ा विरोध का सामना
रसोइया संघ की महिलाओं ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शनसिकंदरा. संपर्क यात्रा पर पटना से जमुई आने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिकंदरा प्रखंड कार्यालय के समीप विरोध-प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर मंगलवार को सुबह से ही प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement