22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिमी मरकज संघ के सदस्यों ने दिया धरना

फोटो, नं.- 5 ( संघ के सदस्यों को समझाते डीईओ व एसडीओ )प्रतिनिधि, जमुई तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेदभाव करने के आरोप में स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया. मौके पर उपस्थित स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गुलाम सरवर अली ने कहा कि मुस्लिम […]

फोटो, नं.- 5 ( संघ के सदस्यों को समझाते डीईओ व एसडीओ )प्रतिनिधि, जमुई तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेदभाव करने के आरोप में स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया. मौके पर उपस्थित स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गुलाम सरवर अली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के टोला में चलाये रहे तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवकों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. सितंबर 2009 से चलाये जा रहे तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवकों के साथ अधिकारियों द्वारा बार-बार धोखा किया जा रहा है. हम सबों को अब तक मात्र दो वर्ष के मानदेय का भुगतान किया गया है. जबकि बाल शिक्षा हितैषी व टोला सेवकों के लगातार मानदेय भुगतान किया जा रहा है. संघ के वरिष्ठ सदस्य मो आसिफ अली अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोला स्वयं सेवकों के साथ-साथ तालिमी मरकज को भी जोड़ना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन जिले में कार्यरत 496 शिक्षा स्वयं सेवकों को आज तक अक्षर आंचल योजना से नहीं जोड़ा गया. धरना की सूचना पाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा एवं अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक संघ के सदस्यों को समझा-बुझाकर और मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने को कहा. लेकिन तालिमी मरकज संघ के सदस्य अपनी मांगों पर अड़े रहे. मौके पर मो तौफिक, शमशेर आलम, मो नौशाद आलम, मो जियाउद्दीन, मो साकिर अंसारी, मो असगर अली, मो अफजल हुसैन, मो नजाम उद्दीन, दिलशाद अंसारी, मो नजरुल अंसारी, मो मनव्वर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें