23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान की दूसरी किस्त आज से किया जायेगा वितरण

चकाई. बड़ी जदोजहाद के बाद प्रखंड के किसानों के बीच सोमवार से डीजल अनुदान की दूसरी किस्त बांटी जायेगी़ वही अनुसूचित जन जाति को डीजल अनुदान का वितरण आवंटन मिलने के पश्चात किया जायेगा़ विशेष जानकारी के लिये किसान सलाहकार से संपर्क करे़ डीजल अनुदान की दूसरी किस्त के लिये 29़12.2014 को चकाई, कल्याणपुर बामदह, […]

चकाई. बड़ी जदोजहाद के बाद प्रखंड के किसानों के बीच सोमवार से डीजल अनुदान की दूसरी किस्त बांटी जायेगी़ वही अनुसूचित जन जाति को डीजल अनुदान का वितरण आवंटन मिलने के पश्चात किया जायेगा़ विशेष जानकारी के लिये किसान सलाहकार से संपर्क करे़ डीजल अनुदान की दूसरी किस्त के लिये 29़12.2014 को चकाई, कल्याणपुर बामदह, रामचंद्रडीह, परांची 30़12.2014 को पेटर पहाड़ी नावाडीह, सिलफरी, चौफला, गजही, सरौन 02.01.2015 को डढ़वा, घुटवे, पौझा, फरियताडीह, बौंगी, 03.01़2015 को माधोपुर, कियाजोरी, रामसिंहडीह, दुलमपुर, बरमोरिया, 04़12.2015 को चंद्रमंडीह ठाढ़ी, नौवाडीह पंचायतो के किसानो के बीच डीजल अनुदान की दूसरी किस्त सोमवार से दिया जायेगा़ साथ ही बचे हुये सभी पंचायतों के किसानों को 06.01़2015 को दिया जायेगा़ उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें