फोटो 2 (बंद पड़ा प्रखंड कार्यालय), 2 ए ( बंद रहा बैंक कार्यालय)प्रतिनिधि, जमुई भाकपा माओवादी संगठन लारा घोषित एक दिवसीय बंदी का जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. इस दौरान बाजार की अधिकांश दुकान बंद रही, जबकि सड़कों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा आवागमन नहीं हुआ. बंदी की घोषणा का व्यापक असर इन क्षेत्रों में रहने वाली सरकारी संस्थानों व कार्यालयों में भी देखने को मिला. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, प्रखंड व अंचल कार्यालय, सराकारी व निजी विद्यालय में भी ताला लटका रहा. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार भाकपा माओवादी लारा शनिवार को आहूत 24 घंटे की बिहार एवं झारखंड बंदी का प्रखंड क्षेत्र के गरही, चननबर, रोपावेल, दरिमा, कुरवाटांड़, बजराही, नीमनवादा आदि क्षेत्रों में व्यापक असर देखा गया. इस दौरान इक्के -दुक्के दुपहिया वाहन को छोड़ कर सड़क पर परिचालन बिल्कुल ठप रहा तथा दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. बंदी को ले कर आम लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी.अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. चकाई प्रतिनिधि के अनुसारमाओवादियो द्वारा आहूत एक दिवसीय बंद का चकाई प्रखंड में असर देखने को मिला़ बंदी को देखते हुए प्रखंड व अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय सहित सभी बैंकों मंे ताला लटका रहा.चकाई मुख्य चौक से लेकर जयप्रकाश चौक तक सभी दुकाने बंद रही़ प्रखंड क्षेत्र में गाडि़यों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा.
BREAKING NEWS
माओवादी बंद का व्यापक असर
फोटो 2 (बंद पड़ा प्रखंड कार्यालय), 2 ए ( बंद रहा बैंक कार्यालय)प्रतिनिधि, जमुई भाकपा माओवादी संगठन लारा घोषित एक दिवसीय बंदी का जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. इस दौरान बाजार की अधिकांश दुकान बंद रही, जबकि सड़कों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा आवागमन नहीं हुआ. बंदी की घोषणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement