22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक व छात्रवृति राशि का वितरण

अलीगंज . प्रखंड के मध्य विद्यालय हिलसा कोदवरिया में शनिवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण सरपंच सुजीत कुमार दास के द्वारा किया गया. इस दौरान सरपंच श्री दास ने कहा कि सरकार के लारा छात्रों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे विद्यालय के प्रति छात्रों की झुकाव बढ़ी है. वितरण […]

अलीगंज . प्रखंड के मध्य विद्यालय हिलसा कोदवरिया में शनिवार को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण सरपंच सुजीत कुमार दास के द्वारा किया गया. इस दौरान सरपंच श्री दास ने कहा कि सरकार के लारा छात्रों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे विद्यालय के प्रति छात्रों की झुकाव बढ़ी है. वितरण समारोह में वर्ग प्रथम से अष्टम तक 386 छात्र-छात्राओं के बीच दो लाख अठारह हजार पांच सौ रुपये का वितरण किया गया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह विद्यालय सचिव नीलम कुमारी, शिक्षक श्रवण यादव, राजकुमार यादव, बीरेन्द्र प्रसाद, संजय साव, जीतेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर आजाद के अलावे बड़ी संख्या मंे छात्र-छात्रा व अभिभावक उपस्थित थे.किसान गोष्ठी का आयोजनअलीगंज. प्रखंड के सहोड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी किसान अपना पंजीयन अवश्य करा लें. इससे किसान वर्ग के लोगों को फायदा होगा . इस दौरान कृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों को खेती की आधुनिक तकनिक व कृषि यंत्रों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर किसान सलाहकार के अलावे बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें