जिनेवा : पश्चिम अफ्रीका में महामारी इबोला से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,693 हो गयी है जबकि अब तक इस रोग के 19,695 मामले सामने आए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी. इसके पहले 22 दिसंबर को मृतकों की संख्या 7,518 थी जबकि सिएरा लियोन, लाइबेरिया और गिनी में 19,340 लोगों के इस रोग से संक्रमित होने की खबर थी. पूरे विश्व में कम से कम 7,708 लोग इबोला के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.