22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत गिरने से दब कर बच्चे की मौत

घटना में तीन बच्चे घायलपतंग उड़ाते समय हुआ हादसा प्रतिनिधि, बेलागंजरेबाड़ा गांव में शुक्रवार को घर की छत गिरने से डेढ़ वर्षीय एक बच्चे की दब कर मौत हो गयी. हादसे में तीन बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों को मगध मेडिकल में भरती कराया गया है. घटना सुबह लगभग 10 बजे की बतायी जा […]

घटना में तीन बच्चे घायलपतंग उड़ाते समय हुआ हादसा प्रतिनिधि, बेलागंजरेबाड़ा गांव में शुक्रवार को घर की छत गिरने से डेढ़ वर्षीय एक बच्चे की दब कर मौत हो गयी. हादसे में तीन बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों को मगध मेडिकल में भरती कराया गया है. घटना सुबह लगभग 10 बजे की बतायी जा रही है. बच्चे की मौत के बाद गांव मे कोहराम मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नूर आलम के घर की छत पर उनका बेटा मोहम्मद अरशद, किरायेदार सगीर अंसारी का बेटा विक्की, बहन रोजी व भाई मोहम्मद शहजाद के साथ पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान उसकी पतंग बिजली के तार में उलझ गयी. उसे निकालने के क्रम में छत ढह गयी. मलवे में दब कर मोहम्मद अरशद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विक्की, शहजाद व रोजी के हाथ, पैर व कमर में गंभीर चोटें लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें