लक्ष्मीपुर . लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बेला, खिरीया व बरहट प्रखंड क्षेत्र के बदरौट, भरकहुआ, पैसराहा आदि दर्जनों आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग आजादी के 67 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बिजली की सुविधा से महरूम है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और प्रशासनिक लापरवाही के चलते आज भी इन आदिवासी बाहुल्य गांव में लोग लालटेन युग में जीने को विवश हैं. राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत इन गांव का आज तक विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली नहीं रहने के कारण रात में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए लालटेन या मोमबत्ती का सहारा ही लेना पड़ता है. हमलोग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गांव को बिजली से जोड़ने की मांग किया है. लेकिन किसी ने हमारी मांगों की ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है. ग्रामीण बेसका मरांडी, बाल्मिकी मुर्मू,शरण हांसदा आदि ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि अगर जल्द ही हमारे गांव का विद्युतीकरण नहीं किया गया तो हमलोग एकजुट होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव आदि के दौरान ही हमारी गांव की और रुख करने वाले जन-प्रतिनिधियों को समय आने पर सबक सिखाया जायेगा.
BREAKING NEWS
लालटेन युग में जीने को विवश हैं प्रखंड क्षेत्र के लोग
लक्ष्मीपुर . लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बेला, खिरीया व बरहट प्रखंड क्षेत्र के बदरौट, भरकहुआ, पैसराहा आदि दर्जनों आदिवासी बाहुल्य गांव के लोग आजादी के 67 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बिजली की सुविधा से महरूम है. जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और प्रशासनिक लापरवाही के चलते आज भी इन आदिवासी बाहुल्य गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement