22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्पी न्यू इयर संभल कर मनाएं, कैमरा देख रहा है

पटना: नये वर्ष के उत्सव का रंग अब शहर पर चढ़ने लगा है. क्रिसमस के शुरू होने के साथ ही शहरवासी विभिन्न पर्यटन स्थलों व पार्को में जाने लगे हैं. लेकिन, पहली जनवरी को पर्यटन स्थलों व पार्को में जुटनेवाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नये वर्ष के रंग में भंग न […]

पटना: नये वर्ष के उत्सव का रंग अब शहर पर चढ़ने लगा है. क्रिसमस के शुरू होने के साथ ही शहरवासी विभिन्न पर्यटन स्थलों व पार्को में जाने लगे हैं. लेकिन, पहली जनवरी को पर्यटन स्थलों व पार्को में जुटनेवाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नये वर्ष के रंग में भंग न पड़े, इसलिए पुलिस और प्रशासन लोगों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है.

कमिश्नर के निर्देश के बाद सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है. खासकर सारे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कैमरों को लगाने की जिम्मेवारी एसएसपी को सौंपी गयी है. दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है. कंट्रोल रूम में रेगुलर मजिस्ट्रेट के अलावा रिजर्व में 10 दंडाधिकारी भी लगाये गये हैं, जो सूचना के बाद तुरंत पहुंच जायेंगे.

शहर के महत्वपूर्ण होटलों पर भी पुलिस और प्रशासन की खास नजर रहेगी. हर साल नववर्ष पर नशे में मारपीट व छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं. इसे लेकर पुलिस को खास चौकसी रखने के निर्देश दिये गये हैं. सादी वरदी में पुलिस तैनात रहेगी. महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जायेगी. गंगा दियारा में भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को लगाया जायेगा. इसके साथ ही नावों पर भीड़ को कंट्रोल करने पर भी काम करना है.

यह रहेगी व्यवस्था

पर्यटन स्थलों पर लगाये जायेंगे वाच टावर

एनाउंसिंग की व्यवस्था

ट्रैफिक का सुचारु संचालन

जाम से बचने के लिए गाड़ी पार्किग की व्यवस्था

महिला कांस्टेबुल की तैनाती

गंगा दियारा में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नावों की ओवर लोडिंग पर भी रहेगी पुलिस की नजर

पर्यटन स्थलों पर महत्वपूर्ण फोन नंबरों की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें