चकाई. प्रखंड के चिहरा गांव में गुरुवार को आयोजित ग्राम विकास सह जन सेवा शिविर में आम लोगांे की समस्या दूर करने हेतु सभी विभाग के 17 स्टाल लगाये गये थे.़जिसमंे पर्यावरण एवं वन विभाग,बाल विकास परियोजना,श्रम संसाधन विभाग,गव्य विकास विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,राजस्व एवं भूमि सुधार,शिक्षा विभाग,वृद्घा पंेशन व विधवा पेंशन,भवन निर्माण,उद्योग विभाग आदि के स्टाल लगाये गये थे. जहां लोग जाकर उससे संबंधित जानकारियां हासिल करते दिखे. स्टाल लगाये जाने से चिहरा तथा चिहरा के आसपास दर्जनांे गांव के ग्रामीणांे में काफी उत्साह देखा गया़. वहीं लगाये गये विभिन्न स्टालांे पर आन द स्पाट सभी विभागांे से संबंधित मामलांे का निष्पादन किया गया़सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम चकाई. प्रखंड के चिहरा गांव में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था में सीआपीएफ,एसएसबी तथा जिला पुलिस के दौ सौ से अधिक जवान लगाये गये थे. चकाई से लेकर लगभग दस किलोमीटर चिहरा तक सभी जवान पहाडि़यांे,जंगलांे एवं झाडि़यांे में मोरचा संभाले हुए दिखे. वहीं कुछ जवान कच्ची सड़कों को मेटल डिटेक्टर से खंगालते दिखे. ताकि कहीं बारुदी सुरंग ना हो. वहीं कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा कर्मी घेरा बनाये हुए थे. ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना ना घट जाये. कार्यक्रम का समापन सफलता एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो गया़
BREAKING NEWS
लगाये गये थे सत्रह स्टाल
चकाई. प्रखंड के चिहरा गांव में गुरुवार को आयोजित ग्राम विकास सह जन सेवा शिविर में आम लोगांे की समस्या दूर करने हेतु सभी विभाग के 17 स्टाल लगाये गये थे.़जिसमंे पर्यावरण एवं वन विभाग,बाल विकास परियोजना,श्रम संसाधन विभाग,गव्य विकास विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,राजस्व एवं भूमि सुधार,शिक्षा विभाग,वृद्घा पंेशन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement