19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेंगे पर्यवेक्षक, कल विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम, रघुवर दास हो सकते हैं सीएम

रांची: विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद झारखंड में नये मुख्यमंत्री को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. बताया जाता है कि बुधवार को दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए रघुवर दास का नाम लगभग तय कर लिया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी […]

रांची: विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद झारखंड में नये मुख्यमंत्री को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. बताया जाता है कि बुधवार को दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री के लिए रघुवर दास का नाम लगभग तय कर लिया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. इस बीच देर शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने भी अमित शाह से मुलाकात की.

विधायक दल की बैठक में पूरी होगी औपचारिकता : संसदीय बोर्ड की बैठक में झारखंड के लिए दो पर्यवेक्षक तय किये गये. दोनों पर्यवेक्षक जेपी नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्ध्रे गुरुवार को झारखंड पहुंचेंगे. 26 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, बैठक में ही रघुवर दास को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी की जायेगी. विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. बताया जाता है कि संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के अधिकतर नेताओं ने रघुवर दास के नाम पर सहमति दे दी. वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीपी सिंह का नाम आगे किया. हालांकि इस पर सहमति नहीं बन पायी.

रघुवर के आवास पर बढ़ी चहल-पहल

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास बुधवार दोपहर जमशेदपुर से रांची पहुंचे. प्रदेश कार्यालय गये. यहां उन्होंने सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, विमला प्रधान, गंगोत्री कुजूर सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा भी हुई. रघुवर दास ने अर्जुन मुंडा से भी मुलाकात की. शाम को एचइसी सेक्टर- तीन स्थित अपने आवास पर लौटे. उनके आवास पर चहल-पहल बढ़ गयी है. देर शाम तक उनके आवास पर विधायकों व नेताओं का आना- जाना जारी रहा. रामटहल चौधरी, रामचंद्र चंद्रवंशी, जीतू चरण राम, विमला प्रधान, सत्येंद्र नाथ तिवारी, नीलकंठ मुंडा, मनीष जायसवाल भी उनके आवास पर पहुंचे. इधर, सुबह से ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय में निर्वाचित विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

भाजपा में पद मांगा नहीं, दिया जाता है

रघुवर दास ने कहा है कि भाजपा में पद मांगा नहीं जाता, बल्कि दिया जाता है. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री दास ने कहा : मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. भाजपा में पद मांगा नहीं जाता. यहां पद दिया जाता है. दो से तीन दिनों के अंदर सारी बातें साफ हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि आदिवासी-गैर आदिवासी कोई मुद्दा नहीं है. यहां विकास की राजनीति होगी. राज्य की दिशा पार्टी तय करेगी. झारखंड की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया है. अब पार्टी विकास देगी. उन्होंने कहा कि हमें कई जनप्रतिनिधियों के हारने का दुख है, लेकिन चुनाव में हार-जीत होती रहती है. अटल बिहारी वाजपेयी भी चुनाव हारे थे. हार से हम हतोत्साहित नहीं हैं.

मरांडी का अब भी स्वागत : उन्होंने कहा कि भाजपा विचारधारा की पार्टी है और झारखंड का विकास चाहने वाले नेताओं का इसमें स्वागत है. यदि बाबूलाल जी को झारखंड की चिंता है, तो उनका अब भी भाजपा में स्वागत है.

मुंडा ने दिया इस्तीफा

अर्जुन मुंडा ने विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है.

मुंडा के लिए सीट छोड़ने को तैयार साधु व लक्ष्मण

खरसावां से चुनाव हार चुके अर्जुन मुंडा के लिए ईचागढ़ के निर्वाचित विधायक साधु चरण महतो और घाटशिला से पहली बार विधायक बने लक्ष्मण टुडू ने सीट छोड़ने की पेशकश की है. दोनों ने अर्जुन मुंडा का नाम मुख्यमंत्री के लिए आगे करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें