लुढ़कते पारा के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त शाम होते ही छा जाता है कोहरा दिन में कुछ घंटों के लिए कोहरे से मिलती है निजात प्रशासन द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था फोटो,नं.-11 (ठंड से बचाव हेतु अलाव का सहारा लेते दुकानदार.प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी है. पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. शाम होते ही छाने वाला कोहरा अगले दिन दोपहर तक छाया रहता है. चंद समय के लिए निकलने वाला धूप कुछ ही समय बाद दम तोड़ता नजर आता है. ऐसे में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बुधवार की दोपहर स्मार्ट हेयर कटिंग सैलून के समीप आग जला कर ठंड से लड़ने की जद्दोजहद करते दुकानदार रामविलास ठाकुर, दिनेश दास, प्रदीप ठाकुर, विजय वर्णवाल, धर्मेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि इस भीषण ठंड में किसी तरह दुकान तो खोल दिया, परंतु ग्राहक नदारद हैं. इस शीतलहर में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर बच्चे, बूढ़े व गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर प्रशासन द्वारा बढ़ते ठंड के मद्देनजर चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के समीप,अस्पताल,काली पहाड़ी चौक,खपरिया चौक एवं प्रखंड कार्यालय के समीप कई जगहों पर मंगलवार से अलाव की व्यवस्था की गयी. जबकि गुरुवार से सरधोडीह आदि कई जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी. इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी गरीबों के बीच प्रशासन द्वारा कंबल अब तक वितरण नहीं किया जा सका है.
BREAKING NEWS
नहीं कम हो रहा ठंड, लोगों का जीना मुहाल
लुढ़कते पारा के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त शाम होते ही छा जाता है कोहरा दिन में कुछ घंटों के लिए कोहरे से मिलती है निजात प्रशासन द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था फोटो,नं.-11 (ठंड से बचाव हेतु अलाव का सहारा लेते दुकानदार.प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी है. पारा लगातार लुढ़कता जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement