22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना आज : जीत की उम्मीद लिये पंडरा पहुंचेंगे प्रत्याशी

मतगणना आज : पूजा अर्चना कर घरों से निकलेंगे उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं में परिणाम जानने की उत्सुकता जीत की उम्मीदों के साथ प्रत्याशियों ने मतगणना से पहले का दिन बिताया. रांची, हटिया, खिजरी, कांके समेत सिल्ली के दिग्गज इवीएम में बंद जनता का फैसला सुनने को बेताब हैं. मंगलवार को सस्पेंस से परदा उठ जायेगा. प्रत्याशियों […]

मतगणना आज : पूजा अर्चना कर घरों से निकलेंगे उम्मीदवार, कार्यकर्ताओं में परिणाम जानने की उत्सुकता
जीत की उम्मीदों के साथ प्रत्याशियों ने मतगणना से पहले का दिन बिताया. रांची, हटिया, खिजरी, कांके समेत सिल्ली के दिग्गज इवीएम में बंद जनता का फैसला सुनने को बेताब हैं. मंगलवार को सस्पेंस से परदा उठ जायेगा. प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव की थकान भले ही दूर कर ली है, लेकिन टेंशन भारी है. सभी प्रत्याशी अब रांची में जुट गये हैं. मतगणना के लिए अपने कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दे रहे हैं. मंगलवार को सभी प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पंडरा में मौजूद रहेंगे, लेकिन सोमवार की रात उनकी नींद उड़ी रही.
रांची विधानसभा
पूजा कर मतगणा स्थल जायेंगे : सीपी सिंह
रांची विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी सीपी सिंह मंगलवार को पूजा-अर्चना कर मतगणना स्थल जायेंगे. इससे पहले वह पहले मॉर्निग वाक पर जायेंगे. सोमवार की सुबह मॉर्निग वाक से लौटने पर उन्हें पार्षद अशोक यादव के भाई के निधन की खबर मिली, जिसके बाद वह उनके घर पहुंचे. फिर घर आकर काउंटिंग एजेंट के साथ बैठक की और फिर चुटिया में एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
ईश वंदना कर काउंटिंग स्थल जाऊंगी : महुआ
झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा कि वह मंगलवार को सबसे पहले ईश वंदना करेगी. फिर वह काउंटिंग स्थल पर जायेंगी. सोमवार को वह महिला आयोग के कार्यालय में गयी. वहां केस का निष्पादन किया. फिर घर आकर काउंटिंग एजेंट के साथ बैठक की.
हटिया विधानसभा
पूजा करने के बाद घर से निकलूंगी : सीमा
हटिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सीमा शर्मा ने कहा कि आम दिनों की तरह ही सबसे पहले वह भगवान की पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल जायेंगी. भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. इसमें हटिया की जनता का पूरा सहयोग रहेगा. इससे पहले श्रीमती शर्मा ने मतगणना के दौरान उपस्थित रहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
उम्मीद है विजयी रहूंगा : नवीन
हटिया विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने कहा कि जनता का सहयोग मिला है. उम्मीद है कि विजयी रहूंगा. श्री जायसवाल ने सोमवार को दो स्कूलों के क्रिसमस गैदरिंग में भाग लिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारी पर चर्चा की.
कांके विधानसभा
जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद : डॉ जीतू
कांके विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम ने सोमवार को काउंटिंग एजेंटों के साथ बैठक की. उनको मतगणना के दौरान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहने का आग्रह किया. उनको मतगणना के तकनीकी पहलू की भी जानकारी दी. डॉ राम ने कहा कि मंगलवार को वह सुबह पूजा-पाठ कर मतगणना स्थल जायेंगे. उम्मीद है कि जनता के समर्थन के साथ मतगणना स्थल से लौटेंगे.
काउंटिंग एजेंट मतगणना स्थल न छोड़ें : सुरेश
कांके विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा से मिलने सभी क्षेत्रों के काउंटिंग एजेंट पहुंचे. शाम में उनके साथ बैठक हुई. उनको बताया कि एक मिनट के लिए भी काउंटिंग स्थल नहीं छोड़ें. सुबह छह बजे पूजा-पाठ कर वह मतगणना स्थल के लिए रवाना होंगे.
खिजरी विधानसभा
जीतने के बाद विजय जुलूस निकालेंगे : पाहन
खिजरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राम कुमार पाहन मंगलवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ पंडरा जायेंगे. यदि जीत हुई, तो वहां से लौट कर अपने गांव सालहन आयेंगे. फिर यहां से विजय जुलूस गोंदलीपोखर, टाटीसिलवे, नामकुम व कांटाटोली सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाके में निकाला जायेगा. जीत के जश्न के लिए लोग अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं, पर मैं कह रहा हूं कि पहले परिणाम आने दें.
जश्न की तैयारी हो रही : सुंदरी
खिजरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुंदरी तिर्की ने कहा कि मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पर रहेंगे. जीत मिली तो इसके जश्न की तैयारी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. सकारात्मक परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालेंगे.
दिन भर चला सीटों का आकलन, सीएम पर गॉशिप
मतगणना से एक दिन पहले पार्टी कार्यालयों में रही गहमा-गहमी
झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहा. राज्य के प्रमुख पार्टी कार्यालय में दिन भर नेता कार्यकर्ता सीटों का आकलन करते देखे गये. सीएम को लेकर भी खूब गॉशिप हुई. इससे पहले पदाधिकारी समय पर अपने कार्यालय पहुंचे. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये गये.
भाजपा : कौन होगा सीएम, गॉड नोज बेटर
मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को भाजपा में चहल-पहल रही. पार्टी के नेता-कार्यकर्ता हॉल में बैठ कर सरकार गठन पर चर्चा करते दिखे. उनके बीच चर्चा चल रही थी कि भाजपा को कितनी सीटें आयेंगी. एक नेता ने कहा कि भाजपा अकेले बहुमत की सरकार बनायेगी. हटिया और सिल्ली सीट को लेकर भी अटकलें लगायी जा रही थी. बीच में बात को रोकते हुए एक नेता ने कहा कि देखिये ये दोनों सीटें भी भाजपा और आजसू के खाते में जायेंगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. इस बीच मुख्यमंत्री की बात भी छिड़ गयी. इस पर एक नेता ने कहा कि यह लाख टके का सवाल है. गॉड नोज बेटर ( भगवान ही बेहतर जानते हैं). इधर मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह और प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू अपने कमरे में बैठ कर प्रत्याशियों को निर्देश जारी कर रहे थे.
झाविमो दावा जीत का जश्न की भी तैयारी
चुनाव परिणाम से एक दिन पूर्व जेवीएम कार्यालय में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. कार्यकर्ता धूप का आनंद लेते हुए पार्टी कार्यालय में अपना-अपना तर्क देकर सीटों पर जीत-हार तय कर रहे थे. बजरंग नाम का कार्यकर्ता दूरभाष पर कहता है माही रेस्टोरेंट बुक है. न्योता अभी से दे रहे हैं परिणाम के बाद आ जाइयेगा. उधर से सवाल पूछा जाता है नवीन की जीत पक्की है क्या.
बजरंग जवाब देते हैं सौ प्रतिशत. इसके बाद सभी आपस में फिर बातें करने लगते हैं. एक कार्यकर्ता दूरभाष पर कहता है अरगोड़ा, हरमू, रातू रोड चौक को पार्टी के झंडा बैनर से पाट देना है. उधर से सवाल के जवाब में कार्यकर्ता कहता है 25 सीट निश्चित आयेगा. कितना बाजी लगाये हैं. वहां बैठे कृष्णा महतो कहते हैं राजमहल का क्या पोजीशन है.
यहां विरोधियों ने बहुत पैसा खर्च किया है लेकिन वोट नहीं मिला है. एक सीट पर तो हार निश्चित है. इस पर एक कार्यकर्ता कहता है पार्टी तो जीत रही है लेकिन हम लोगों का अच्छा दिन आयेगा की नहीं? इस पर वहां बैठे दूसरा कार्यकर्ता कहता है अच्छा दिन आ गया. वहां बैठे सभी लोग ठहाका मार कर हंसने लगते हैं. इसके बाद मीडिया प्रभारी सरोज सिंह आते है. कार्यकर्ता उनसे पूछते हैं. कितने के आसार है, सरोज कहते है 20 से 25 सीट आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें