19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर एमडीएम रसोईयों ने दिया घरना

एक हजार में परिवार चलाना असंभव फोटो: 5 (विरोध प्रदर्शन करती रसोइया. प्रखंड के सभी विद्यालयों में बंद रहा मध्याह्न भोजनप्रतिनिधि, सिकंदरा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने सोमवार को मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान प्रखंड के […]

एक हजार में परिवार चलाना असंभव फोटो: 5 (विरोध प्रदर्शन करती रसोइया. प्रखंड के सभी विद्यालयों में बंद रहा मध्याह्न भोजनप्रतिनिधि, सिकंदरा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने सोमवार को मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान प्रखंड के सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहा. धरना के बाद प्रखंड रसोइयों संघ के सदस्य जुलूस निकाल कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां रसोई संघ की ओर से मानदेय वृद्धि मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा गया. इस दौरान रसोइया संघ की प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि हमलोग सुबह नौ बजे से चार बजे शाम तक विद्यालय में काम करते हैं जबकि मानदेय के रूप में हमलोगों को मात्र 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. इतने कम पैसे में परिवार चलाना असंभव है. रसोइया संघ ने राज्य सरकार से मानदेय के रूप में कम से कम 7 हजार रुपया देने की मांग की. इस दौरान आशा देवी,मीरा देवी, बिंदु देवी, गौरी देवी, नवल सिंह,उमा देवी,रूबी देवी, प्रकाश सिंह,गीता देवी, अनीता देवी, रिंकू देवी समेत दर्जनों रसोइया धरना में शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें