गिद्घौर. प्रखंड क्षेत्र के बंधौरा पंचायत में खेले गए स्व गोखुल रावत जिलास्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गिद्घौर एसएलसी ने 2-0 से जीत क र खिताब अपने नाम कर लिया. जानकारी के अनुसार उक्त टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्टार एलेवन स्पोर्टस क्लब गुगुलडीह एवं एसएलसी क्लब गिद्घौर के बीच खेला गया था. गिद्घौर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शुरूआती समय से ही स्टार एलेवन गुगुलडीह के टीम पर दबाब बनाए रखा. जिस कारण हाफ टाईम के पहले सोनु कुमार ने एक गोल दाग कर एसएलसी क्लब गिद्घौर की टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. पुन: गिद्घौर टीम के ही डेविड ने हाफ टाईम के बाद एक शानदार गोल दाग गिद्घौर एसएलसी क्लव को 2-0 की अजय बढत दिला दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्व. गुलाव रावत आल इंडिया फुटबाल एकेडमी के अध्यक्ष शैलेन्द्र रावत समाजसेवी भावानंद , प्रो वीरेंद्र पांडेय, अधिवक्ता मुनीलाल मंडल ने खिलाडि़यों व खेल प्रमियों को संबोधित किया. मैच में बेहतर खेल दिखाने के लिए मैन आफ द मैच का खिताब स्टार एलेवन गुगुलडीह के खिलाडी मुशरम खान को व मैन ऑफ द सीरिज प्रवेश कुमार को दिया गया. मैच में रेफरी कि भूमिका पंकज कुमार ने की. इस अवसर पर खेल प्रेमी सुजीत सक्सेना, यशवंत कुमार, संतोष रावत, अजीत कुमार, दिनानाथ मंडल, कन्हैया कुमार, सत्यार्थी कुमार के अलावे सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे.
टूर्नामेंट के फाईनल में गिद्घौर ने 2-0 से जमाया कब्जा
गिद्घौर. प्रखंड क्षेत्र के बंधौरा पंचायत में खेले गए स्व गोखुल रावत जिलास्तरीय फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गिद्घौर एसएलसी ने 2-0 से जीत क र खिताब अपने नाम कर लिया. जानकारी के अनुसार उक्त टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्टार एलेवन स्पोर्टस क्लब गुगुलडीह एवं एसएलसी क्लब गिद्घौर के बीच खेला गया था. गिद्घौर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement