प्रतिनिधि, सिकंदरा जदयू नेता सह मथुरापुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया कैलाश महतो की शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के बड़बांध व कुरहाडीह गांव के बीच उस समय घटी जब वो खेत में पटवन कर मोटरसाइकिल से अपने गांव कुरहाडीह वापस लौट रहे थे. घटना के समय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरहाडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर दास भी कैलाश महतो के साथ ही बाइक पर बैठ कर कुरहाडीह जा रहे थे, हालांकि इस घटना में वे बाल बाल बच गये. घटना के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर दास ने बताया कि खेत में पटवन करने के बाद कैलाश महतो बड़बांध गांव में सरपंच पति नंदू चौहान से मिलने गये. वहां से वापस लौटने के दौरान बड़बांध व कुरहाडीह गांव के बीच में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने कैलाश महतो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली लगते ही कैलाश महतो और वो जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद एक अपराधी ने नजदीक आकर कैलाश महतो के मुंह में पिस्तौल घुसा कर गोली मार दी. गोली लगने के बाद मौके पर ही कैलाश महतो की मौत हो गयी. घटना के बाद चार अपराधी लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग की ओर भाग निकले, जबकि तीन चार अपराधी पैदल ही ऋषिडीह गांव की ओर भाग गये. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों का भी सामना करना पड़ा. ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शव को घटनास्थल से उठा कर अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा.
BREAKING NEWS
अपराधियों ने पूर्व उप मुखिया को गोलियों से भुना
प्रतिनिधि, सिकंदरा जदयू नेता सह मथुरापुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया कैलाश महतो की शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के बड़बांध व कुरहाडीह गांव के बीच उस समय घटी जब वो खेत में पटवन कर मोटरसाइकिल से अपने गांव कुरहाडीह वापस लौट रहे थे. घटना के समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement