आलू फसल में शौच करने को लेकर हुआ विवाद गंभीर रुप से घायल तीन लोग जमुई रेफरफोटो,नं.- 12 से 12 ए (इलाजरत घायल.सोनो थाना क्षेत्र के ढोढ़री पंचायत अंतर्गत तिलबरिया कर्माडीह टोला में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. इसमें एक ही पक्ष के चार लोग शामिल हैं. गंभीर रुप से घायल 60 वर्षीय लेखा यादव, उसकी पत्नी शांति देवी, बेटी सुमा देवी को सोनो से प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया, जबकि लेखा की एक अन्य पुत्री 18 वर्षीय कांति कुमारी व भोगनी देवी का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही किया गया. दूसरे पक्ष के नागेश्वर यादव की पत्नी को भी चोट लगने की खबर है. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो पड़ोसी लेखा यादव व नागेश्वर यादव के बीच आलू के फसल लगे खेत में शौच करने को लेकर कहा-सुनी हुई और औरतों द्वारा शुरु किया गया विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने घटना की पुष्टि की. समाचार पे्रषण तक दोनों पक्ष की ओर से थाना में शिकायती आवेदन नहीं दिया गया था.
तिलबरिया में हिंसक झड़प, महिला समेत पांच घायल
आलू फसल में शौच करने को लेकर हुआ विवाद गंभीर रुप से घायल तीन लोग जमुई रेफरफोटो,नं.- 12 से 12 ए (इलाजरत घायल.सोनो थाना क्षेत्र के ढोढ़री पंचायत अंतर्गत तिलबरिया कर्माडीह टोला में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. इसमें एक ही पक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement