पानागढ़ : राज्य में बढ़ रहे बलात्कार, छेड़खानी की घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्कूल छात्र के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने विद्यालय के शिक्षक को ही पीट डाला. घटना वीरभूम के नलहाटी थाना क्षेत्र के प्रसादपुर उच्च विद्यालय की है.
मनचलों के स्कूल की एक छात्र पर फब्तियां कसने और छेड़खानी का प्रतिवाद करने पर बदमाशों ने शिक्षक की बेरहमी से पिटायी कर दी. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती किया गया है. घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकवर्ग और अभिभावकों समेत छात्र-छात्रओं में रोष व्याप्त है. स्थानीय थाने में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.