दाजिर्लिंग : 25 जुलाई को डुआर्स में होने जा रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर पहाड़ के नेताओं का जमवाड़ा डुआर्स में होने लगा है. पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहाड़ के माकपा नेता शीघ्र ही डुआर्स जाने की तैयारी में है.
माकपा नेता केवी वातर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पहाड़ की कमेटी शीघ्र ही वहां पहुंच कर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार शुरू करेगी. चुनावी अभियान में पूर्व सांसद समन पाठक, केवी वातर, रमेश करेडिया, रमेश छेत्री सहित अन्य नेता हिस्सा लेंगे. मोरचा प्रमुख विमल गुरुंग इस समय डुआर्स में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. पार्टी के अन्य नेता रोशन गिरी सहित अन्य नेता भी श्री गुरुंग के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.