28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला अपहृतों का सुराग

फोटो,नं.- 11 (परिजनों से जानकारी लेते राजद नेता )गिद्धौर. थाना क्षेत्र के मौरा अलखपुरा यादव टोला निवासी व्यवसायी मटुकी यादव के पुत्र टिंकू यादव व रामदेव यादव के पुत्र संजय के अपहरण के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक न तो […]

फोटो,नं.- 11 (परिजनों से जानकारी लेते राजद नेता )गिद्धौर. थाना क्षेत्र के मौरा अलखपुरा यादव टोला निवासी व्यवसायी मटुकी यादव के पुत्र टिंकू यादव व रामदेव यादव के पुत्र संजय के अपहरण के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक न तो अपहृतों का कोई अतापता चल पाया है और न ही अपहर्ताओं की धर-पकड़ को लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता ने अपहृतों के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की. इधर पूरे प्रकरण में परिवार वालों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. हालांकि पुलिस द्वारा बार-बार शीघ्र ही दोनों को बरामद करने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस की सुस्ती की वजह से परिजनों का सब्र का बांध टूटता चला जा रहा है. 72 घंटे बीत जाने के बाद भी बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों में भी पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें