* राजद ने मनाया स्थापना दिवस
झुमरीतिलैया : राष्ट्रीय जनता दल का 17वां स्थापना दिवस स्थानीय महेश्वरी भवन में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मेहता व संचालन जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव ने किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री मेहता ने कहा कि राजद कोडरमा इकाई विधायक अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में काफी मजबूत स्थिति में है. यही कारण है कि पार्टी में हर वर्ग व तबके के लोगों की भारी भागीदारी देखी जाती है. वही प्रदेश सचिव कंवलजीत सिंह ने राजद के स्थापना के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष कृष्णा बरहपुरिया, विधायक प्रतिनिधि विनय कुमार बेलू, जिला महाससचिव उमा शंकर यादव, नगर महिला अध्यक्ष पिंकी जैन, श्याम सुंदर सिंधानिया सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर विनय कुमार बेलू के नेतृत्व नितेशशाहबादी संतोष वर्मा, पवन पांडेय, संजय सिन्हा, विकास कुमार ने राजद की सदस्यता ग्रहण की जिसे जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष ने माल्र्यापण कर सम्मानित किया.
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, अरुण पासवान, अशोक पासवान, उदय सिंह, कृष्णदेव यादव, राजकुमार यादव, गुलाम रसूल, भीम यादव, नवीन जैन, अनुप सरकार, साधु यादव, घनश्याम तुरी, अमरजीत छाबड़ा, प्रकाश साहा, तुलसी यादव, महावीर यादव, वार्ड पर्षद आशा पांडेय, रीता देवी, मोबिना परवीन सहित विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे.