Advertisement
भाजपा इज्जतदार विपक्ष भी नहीं बन पायेगी : सुप्रियो
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद भाजपा खुद को थका हुआ, हारा हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है. भारत के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि हम […]
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद भाजपा खुद को थका हुआ, हारा हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है. भारत के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि हम यहां सरकार बनायेंगे.
प्रधानमंत्री चुन-चुन कर व्यक्तिगत आक्रमण कर रहे हैं. चूंकि मुख्यमंत्री दो जगह दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा में कोई नेता नहीं है, इसलिए प्रधानमंत्री को खुद चुनाव लड़ने आना पड़ रहा है. पहले चार चरण के मतदान के बाद संकेत मिल रहा है कि भाजपा कहीं से सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. संताल परगना में अंतिम चरण में चुनाव होना वाला है. यहां झामुमो को जनता का समर्थन मिल रहा है. झामुमो अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में है. झारखंड में भाजपा इज्जतदार विपक्ष भी नहीं बन पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement