22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारा प्रकरण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुसंधान ठप

रांची: तारा शाहदेव प्रकरण में हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज केस से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस का अनुसंधान लगभग ठप हो चुका है. पुलिस को जब से सूचना मिली है कि केस सीबीआइ को ट्रांसफर होनेवाला है, उसके बाद से ही केस के अनुसंधानक को इस केस में दिलचस्पी नहीं है. वह भी केस से […]

रांची: तारा शाहदेव प्रकरण में हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज केस से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस का अनुसंधान लगभग ठप हो चुका है. पुलिस को जब से सूचना मिली है कि केस सीबीआइ को ट्रांसफर होनेवाला है, उसके बाद से ही केस के अनुसंधानक को इस केस में दिलचस्पी नहीं है. वह भी केस से अपना पीछा छुड़ाना चाह रहे हैं. खबर के मुताबिक पुलिस भी यह चाहती है कि केस सीबीआइ जल्द अपने जिम्मे ले और अनुसंधान शुरू करे.
उल्लेखनीय है कि जब तारा शाहदेव प्रकरण में हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, तब यह बात सामने आयी थी कि रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल ने तारा शाहदेव से शादी के बाद जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद उससे निकाह किया. तारा जब भी इसका विरोध करती थी, तब रंजीत कोहली उसके प्रताड़ित किया करता था. यह भी बात सामने आयी कि इस काम में रंजीत कोहली के साथ उसकी मां कौशल रानी भी शामिल थी.

इसके बाद पुलिस ने रंजीत कोहली और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अनुसंधान के दौरान पुलिस को रंजीत सिंह कोहली से पूछताछ के दौरान कई अहम जानाकारियां मिलीं. रंजीत कोहली के साथ कई राजनेताओं, न्यायिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी से संबंध होने की बात सामने आयी, लेकिन पुलिस का अनुसंधान सिर्फ तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने और धर्म परिवर्तन करने के केस तक सीमित रहा. सरकार से समय पर धर्म परिवर्तन के मामले में रंजीत कोहली के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं मिली. इस वजह से पुलिस ने सिर्फ तारा शाहदेव को प्रताड़ित करने के आरोप में रंजीत कोहली और उसकी मां के खिलाफ न्यायालय में चाजर्शीट दायर किया. अनुसंधानकर्ता ने किसी महत्वपूर्ण बिंदु पर जांच नहीं की. मामले में सिटी एसपी ने केस के अनुसंधानक को 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया था.

जिन बिंदुओं पर है अनुसंधान ठप
रंजीत सिंह कोहली के आइएसआइ और हवाला लिंक और दूसरे गैर कानूनी गतिविधियों की जांच की जाये.
कोहली ने कहीं अपने संपर्क का लाभ उठा कर बड़ा फरजीवाड़ा या राशि गबन तो नहीं किया है.
रंजीत कोहली लड़कियों की सप्लाइ किन लोगों को किया करता था, उसके नेटवर्क में कौन-कौन लड़कियां थीं.
शेरघाटी के जज के मोबाइल का टावर लोकेशन और सीडीआर निकालने का आदेश पूर्व में दिया गया था.
कोहली द्वारा लाखों रुपये कमीशन देने की बात सामने आयी थी, इसकी जांच नहीं की गयी.
ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से मिले विभिन्न केस रिकॉर्ड का कोहली क्या करता था, इसकी जांच बंद.
जिन अधिकारियों, नेताओं और बड़े लोगों के साथ कोहली के संबंध होने की बात सामने आयी थी. उनसे पूछताछ के अलावा उनकी भूमिका पर जांच नहीं हुई.
धर्म परिवर्तन की नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
रांची: तारा शाहदेव ने कहा है कि धर्म परिवर्तन मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस ने सिर्फ साधारण प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. उसने बताया कि चाजर्शीट से पहले धर्म परिवर्तन की धारा को जोड़ा जायेगा. पुलिस ने चाजर्शीट भी कर दिया, लेकिन उस समय भी धर्म परिवर्तन का मामला नहीं जोड़ा गया. सिर्फ प्रताड़ना मामले में केस चल रहा है. तारा ने कहा: जिस समय हमने आवाज उठायी उस समय नेशनल व स्थानीय मीडिया ने मेरे मामले को प्रमुखता से उठाया था. उस समय लोहा गरम होने के कारण सरकार और राज्य पुलिस ने हर तरह से मदद करने की बात कही. लेकिन, अब मामला ठंडा होते ही सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया. मुङो खुशी है कि मेरे आवाज उठाने के कारण आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल व उसकी मां कौशल रानी सलाखों के पीछे है.
सीबीआइ जांच के आदेश के बाद भी लटका है मामला : तारा शाहदेव ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक सीबीआइ जांच शुरू नहीं हुई है. तारा के अनुसार मामले की जांच पटना सीबीआइ को करना है, लेकिन अब तक पटना सीबीआइ ने केस अपने हाथ में नहीं लिया है. मुङो बताया गया है कि सीबीआइ जांच की प्रक्रिया में देर लगती है.
कोच की नौकरी के लिए करना होगा कोर्स : तारा शाहदेव ने कहा कि कोच की नौकरी के लिए दो माह का कोर्स करना होगा. लेकिन, नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के कारण वह प्रैक्टिस कर रही थी. इसलिए कोर्स करने में परेशानी हो रही है. तारा के अनुसार पुणो में कोर्स होता है. तारा शाहदेव को झारखंड की मानव संसाधन मंत्री गीता श्री उरांव ने नौकरी की पेशकश की थी. लेकिन तारा ने शूटिंग कोच बनने की इच्छा जतायी थी. उसने कहा कि उसे आश्वासन मिला है कि कोर्स करने के बाद नौकरी की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने पुणो जायेगी तारा
तारा नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सोमवार को पुणो जायेगी. पुणो में 12-24 दिसंबर तक निशानेबाजी का नेशनल चैंपियनशिप आयोजित की गयी है. 22, 23 दिसंबर को तारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इससे पहले तारा वहां जाकर प्रैक्टिस करेगी. खेल गांव स्थित शूटिंग रेंज में लाइट की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण तारा अपने भाई द्वेयद के साथ जमशेदपुर में प्रैक्टिस कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें