सिमडेगा : सदर अस्पताल में तीन एंबुलेंस है, किंतु चालक मात्र एक है. परिणाम स्वरूप दो एंबुलेंस बेकार पड़े हैं. चालक के नहीं रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विवश हो कर मरीजों को बाहर से एंबुलेंस किराये पर करना पड़ता है. इसमें उन्हें अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है.
जबकि अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले एंबुलेंस में मात्र डीजल का ही खर्च देना पड़ता है. एक दिन में कई मरीजों को रेफर किया जाता है, किंतु चालक नहीं होने के कारण मात्र एक मरीज को ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो पाती है.
इधर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज का कहना है कि सदर अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस एक ही है. जबकि एक विधायक विमला प्रधान एवं राज्य सभा सदस्य माबेल रिबेलो द्वारा प्रदान किया गया है.
इसके लि अनुबंध पर चालक की नियुक्ति की जा सकती है. किंतु आवंटन नहीं होने के कारण चालक की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर स्थानीय तौर पर चालक की व्यवस्था की जाती है.