वैसे तो डॉक्टर को भगवान दर्जा दिया जाता है पर यदि भगवान ही लोगों की जान लेने लगे तो सचमुच यह चौंकाने वाली बात है. घटना रूस की है. डॉक्टर ने आईसीयू में लेटे एक दिल के मरीज पर हमला बोल दिया. जिसके बाद मरीज की मौत हो गई. डॉक्टर की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई. आरोपी डॉक्टर एंड्री वोतयाकोव ने 24 घंटे की थकाऊ शिफ्ट को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस अब डॉक्टर से पूछताछ कर रही है. डॉक्टर का पुराना रिकॉर्ड अच्छा है. डॉक्टर ने जिस वक्त मरीज पर हमला किया उससे कुछ देर पहले ही उसकी सर्जरी हुई थी.
आरोपी डॉक्टर वोतयाकोव ने सफाई देते हुए कहा है, ’24 घंटे की शिफ्ट के बाद मुश्किल भरा दिन था. जैसे ही मैं अपनी टीम के साथ कमरे में पहुंचा मरीज मुझे अपमानजनक नामों से पुकाराने लगा और इससे मेरा पारा चढ़ गया. हमने उसके बेहद जटिल केस पर बहुत ध्यान दिया था ताकि वह जल्दी ठीक हो सके, लेकिन उसने आभार का एक भी शब्द नहीं कहा.’ डॉक्टर के मुताबिक, ‘ऊपर से मैं बेहद थका हुआ था. यह घटना फरवरी की है, लेकिन हाल ही में फुटेज सार्वजनिक किया गया है.