22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

चकाई. स्थानीय जिला परिषद डाक बंगला परिसर में गुरुवार को लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 दिसंबर को सांसद चिराग पासवान प्रखंड क्षेत्र का दौरा करंेगे तथा डाक बंगला परिसर में कार्यकर्ताओं से […]

चकाई. स्थानीय जिला परिषद डाक बंगला परिसर में गुरुवार को लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 दिसंबर को सांसद चिराग पासवान प्रखंड क्षेत्र का दौरा करंेगे तथा डाक बंगला परिसर में कार्यकर्ताओं से मिल कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेंगे. इसके अलावे सांसद लोकसभा चुनाव में राजग गंठबंधन को भारी बहुमत देने के लिए लोगांे का आभार व्यक्त करंेगे. इस दौरान लोजपा के पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से योजनाओं की सूची बना कर सांसद को सुपुर्द किया जायेगा. बैठक में संगठन को मजबूती देने के लिए व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर बुद्घिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयनंदन प्रसाद, अजय कुमार मुन्ना, प्रेम चौधरी, सुदीप चौधरी, लक्ष्मी साव, संजय पासवान, नंदकिशोर साव, ब्रह्मदेव पासवान, अमरेश राज, नरेश तांती, वासुदेव पासवान, राजीव पासवान, अभय पासवान, लखन पासवान सहित र्दजनों कार्यकर्ता मौजूद थे. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार, लोजपा कार्यकर्ताओं की आहूत बैठक में सांसद द्वारा गठित निगरानी व सर्तकता संचालन समिति के तहत विधानसभा स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया. इसमें जानकी यादव, प्रसादी पासवान, अलाउद्दीन अंसारी, मनोज यादव, अजय कुमार मुन्ना, मुकेश मंडल, दिलीप सिंह, प्रेम चौधरी, जेठु मरांडी, नंदकिशोर साव एवं बिंदेश्वरी पासवान को समिति का सदस्य बनाया गया है, जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं पर नजर रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें