नितुरिया / सांकतोड़िया: डिसरगढ़ बस स्टैंड के पास बुधवार की तड़के पांच बजे दो वाहनों की टक्कर में सब्जी व फल बिक्रेता भागवत महतो की मौत हो गयी. जबकि सात घायल हो गये. सभी को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भरती कराया गया. वे सभी प्रतिदिन की तरह पिकअप वैन से आसनसोल फल व सब्जी लाने जा रहे थे. इस हादसे के बाद शोक में पारबेलिया बाजार में दुकानें बंद रही.
पुलिस के अनुसार हिजुली निवासी दीपक बिस्टू (50) , कार्तिक दे, पारबेलिया निवासी विनोद बरनवाल, वासुदेव बरनवाल, सुबल कुंभकर (56), भागवत महतो (55), भुनेश्वर साव (30) व सालतोड़ा अपर डांगा निवासी हारू रजक पिक अप वैन से आसनसोल मंडी बुधवार की सुबह रहे थे. वे सभी सब्जी व फल विक्रेता है. डिसरगढ़ बस स्टैंड के पास पिकअप की टक्कर धान लदे 407 वाहन से हो गयी. जिससे पिकअप वैन पलट गयी.
इसमें सवार सभी घायल हो गये. सांकतोड़िया पुलिस व स्थानीय नागरिकों की सहायता से उनलोगों को विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया. भागवत महतो को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. दीपक बिस्टू को सरायढ़ेला अस्पताल, विनोद बरनवाल को बराकर के आस्था नर्सिग होम, वासुदेव बरनवाल को चेलीडांगा स्थित नर्सिग होम, सुबल कर्मकार के साथ- साथ अन्य तीन को सांकतोड़िया स्थित इसीएल अस्पताल में भरती कराया गया. तीन सब्जी विक्रेताओं को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं ने भगवत महतो के परिजनों के साथ- साथ अन्य घायलों व उनके परिजनों से मिले. उनलोगों ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
इधर घटना को लेकर पारबेलिया कोलियरी में शोक का माहौल छा गया. भागवत महतो का पार्थिव शरीर यहां पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया. पारबेलिया बाजार में आंशिक बंद का असर देखा गया. मालूम हो कि भागवत अपने परिवार की आय का एक मात्र स्नेत थे. पारबेलिया हिंदी हाई स्कूल के पास वह दिन में सत्तू शरबत व जूस बेचते थे और रात में पहरेदारी करते थे. वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र छोड़ गये है.