20 निजी विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने प्रतिभा का दिया परिचय फोटो, नं. 4 (खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं )प्रतिनिधि, जमुई प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफे यर एसोसिएशन के जमुई प्रखंड इकाई का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में समारोहपूर्वक संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 20 निजी विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जनवरी 2015 में जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा और जो बच्चे जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा. कोषाध्यक्ष बी अभिषेक ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, गोला फेंक, कबड्डी, कुरसी दौड़, साइकिल रेस, भाला फेंक आदि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त शिक्षक बागेश्वरी प्रसाद सिंह व एसोसिएशन के सचिव डा. मनोज कुमार सिन्हा द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों के अलावे आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय गांधीनगर व कृष्णपट्टी तथा जवाहर उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
BREAKING NEWS
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
20 निजी विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने प्रतिभा का दिया परिचय फोटो, नं. 4 (खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं )प्रतिनिधि, जमुई प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफे यर एसोसिएशन के जमुई प्रखंड इकाई का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में समारोहपूर्वक संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement