फोटो,नं.- 5 (ट्रक पर लदा मवेशी)जमुई/बरहट . मलयपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटौना स्थित बायपास रोड से मंगलवार की देर रात्रि मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटौना बायपास के पास से दो मवेशी लदा वाहन भागलपुर से गया की ओर जा रहा है. जिस पर पुलिस छापेमारी कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि इन दोनों वाहनों पर भैंस को लाद कर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. एक ट्रक पर 17 व दूसरे ट्रक पर 18 भैंस लदी हुई थी. जांच के दौरान परमिट सहित अन्य कागजात नहीं दिखा पाने पर दोनों ट्रक के साथ पुलिस ने वाहन चालक इमरान और राशिद को भी हिरासत में लिया है. वाहन चालकों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि दोनों ट्रक यूपी के ओरैया का है. थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दोनों वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. फिलहाल जब्त 35 भैंस को जमुई के पुरानी बाजार स्थित श्रीरामकृष्ण गौशाला में रखा जायेगा और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में रखा जायेगा. न्यायालय का आदेश प्राप्त होने पर ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
मवेशी लदे दो वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
फोटो,नं.- 5 (ट्रक पर लदा मवेशी)जमुई/बरहट . मलयपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटौना स्थित बायपास रोड से मंगलवार की देर रात्रि मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटौना बायपास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement