27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध नियंत्रण होगी प्राथमिकता

* जमुई के नवनियुक्त पुलिस कप्तान जीतेंद्र राणा ने कहाजमुई : पुलिस अपने कार्यशैली में बदलाव लाकर पूरी पारदर्शिता व सक्रियता से कार्य करेगी तभी पुलिस आम आदमी का दिल जीत सकती है. उक्त बातें नव नियुक्त पुलिस कप्तान जीतेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि सामान्य अपराध को नियंत्रित […]

* जमुई के नवनियुक्त पुलिस कप्तान जीतेंद्र राणा ने कहा
जमुई : पुलिस अपने कार्यशैली में बदलाव लाकर पूरी पारदर्शिता व सक्रियता से कार्य करेगी तभी पुलिस आम आदमी का दिल जीत सकती है. उक्त बातें नव नियुक्त पुलिस कप्तान जीतेंद्र राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि सामान्य अपराध को नियंत्रित करने के साथ -साथ नक्सलियों पर नकेल कसना हमारी प्राथमिकता होगी.

श्री राणा ने बताया कि जिले की भौगोलिक स्थिति की जानकारी के लिए यहां कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया है. बेसिक पुलिसिंग सिस्टम को लागू करना और समाज से भटके लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी.

पुलिस हिरासत में हुई मुन्ना सिंह की मौत पर उन्होने कहा कि जमुई में थाना कांड संख्या 154/13 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में निलंबित कर जमुई नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और गिद्धौर थाना प्रभारी सत्यव्रत भारती पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस पदाधिकारी की टीम गठित कर छापेमारी की लिये भेजी गयी है. इसके अलावे उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून के दायरे से बाहर रहकर काम करने की जरूरत नहीं है.

पुलिस और प्रशासन के लोग समन्वय स्थापित कर कार्य करें तो सभी समस्याओं को बेहतर तरीके से हल किया जा सकता है. मौके पर एसपी ने यह भी बताया कि नक्सली हमले के बाद से जिले में पुलिस की चौकसी को बढ़ा दी गयी है तथा सभी थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. अपराधियों पर हर हाल में नकेल कसा जायगा. उनके मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें