21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफरा-तफरी में इवीएम जमा

अफरा-तफरी के बीच मंगलवार को पंडरा स्थित बाजार समिति में मतदानकर्मियों ने देर रात तक इवीएम जमा किया. कड़ाके की ठंड में काउंटरों में देर रात तक लंबी कतारें लगी रहीं. मतदानकर्मी ठंड में ठिठुरते रहे. सारे मतदान कर्मी जहां-तहां बरामदे में बैठ कर अपने कागजात तैयार कर रहे थे. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर […]

अफरा-तफरी के बीच मंगलवार को पंडरा स्थित बाजार समिति में मतदानकर्मियों ने देर रात तक इवीएम जमा किया. कड़ाके की ठंड में काउंटरों में देर रात तक लंबी कतारें लगी रहीं. मतदानकर्मी ठंड में ठिठुरते रहे.
सारे मतदान कर्मी जहां-तहां बरामदे में बैठ कर अपने कागजात तैयार कर रहे थे. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से लगाये गये टेंट से मतदान कर्मियों को काफी राहत मिली. इवीएम के लिए कुल 12 काउंटर बनाये गये थे. सिल्ली के लिए चार काउंटरों में इवीएम जमा हुए. वहीं शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह-छह काउंटर बनाये गये थे. रात के लगभग नौ बजे तक सिल्ली विस क्षेत्र के इवीएम जमा होते रहे.
पूरे परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मतदान कर्मियों का कहना था कि इवीएम जमा करने की प्रक्रिया काफी धीमी थी, जिससे इवीएम जमा करने में काफी विलंब हो रहा था. मतदान कर्मियों ने बताया कि पूर्व में वीवीपैट मशीन को सील करने का निर्देश नहीं दिया गया था, लेकिन काउंटर में जमा करने के दौरान इसे सील करने को कहा जा रहा था. देर होने की एक यह भी वजह रही. इधर, प्रशासन की ओर से कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. डीसी विनय चौबे,एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीओ अमित कुमार,एडीएम विधि-व्यवस्था इकबाल आलम अंसारी, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश के अलावा सारे पीठासीन पदाधिकारी समेत कई अधिकारी पंडरा पहुंचे. अधिकारियों ने वहां स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.
जाम की रही स्थिति
पंडरा के बाहर जाम की स्थिति हो गयी थी. पंडरा से जाने व आने वाले वाहन फंसे हुए थे. वाहनों को दूसरी ओर जाने में काफी विलंब हो रहा था.इवीएम के अलावा वीपीपैट मशीन भी लेकर आये थे मतदानकर्मीइस बार मतदान कर्मियों को काफी परेशानी हुई. उनके साथ इवीएम मशीन के साथ-साथ वीपीपैट मशीन भी लेकर पंडरा पहुंचे थे.
..और पैदल ही निकल गये
जिन मतदानकर्मियों का घर रांची शहरी क्षेत्र में था, वे तो पैदल ही निकल गये. वहीं कुछ मतदान कर्मी अपने संबंधियों के यहां चले गये. वहीं कई मतदानकर्मियों की रात पंडरा में ही गोदाम में गुजारी. उन लोगों का कहना था देर हो जाने की वजह से यहां ठहर गये हैं सुबह चले जायेंगे.
चाय-बिस्कुट बेचने वालों की चांदी
पंडरा में चाय-बिस्कुट की भी दुकानें लगी थीं. जहां लोगों की काफी भीड़ लगी थी. सुबह से भूखे-प्यासे पंडरा पहुंचे मतदान कर्मी दुकानों पर टूट पड़े. वहीं परिसर में लगाये गये स्टॉल में लोग खाने के लिए टूट पड़े. भूखे-प्यासे मतदानकर्मियों की स्थिति काफी खराब थी.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
पंडरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. बैरिकेडिंग भी की गयी थी.
बार-बार संयम रखने को कहा जा रहा था
पंडरा बाजार समिति में भीड़ की वजह से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था. वहीं जिला प्रशासन की ओर से बार-बार संयम बरतने को कहा जा रहा था. एनाउंसमेंट भी किये जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें