मालदा : कांग्रेसियों पर तृणमूल कार्यकर्ता का मोटर साइकिल जला कर आतंक फैलाने का आरोप लगा है. इस घटना से ओल्ड मालदा थाना के मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत के नारायणपुर इलाके में आतंक व्याप्त है.
आज तड़के नारायणपुर इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से जले हुए हालत में तृणमूल कार्यकर्ता का मोटर साइकिल जब्त किया गया. इस मामले में कांग्रेस के पंचायत समिति के एक उम्मीदवार समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि बाइक जलानेवालों की तलाश की जा रही है.
पुराने किसी विवाद के चलते यह हादसा हुआ. मंगलबाड़ी ग्राम पंचायत के नारायणपुर इलाके के निवासी उत्तम मंडल के घर से मंगलवार देर रात को कुछ अपराधियों ने मोटर साइकिल चुरा लिया था.
इसके बाद उस मोटर साइकिल को जला दिया गया. सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. तृणमूल नेता उत्तम चौधरी ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा उन्हें तृणमूल नहीं छोड़ने पर गांव छोड़ने की धमकी दी जा रही थी.
पूरी घटना को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस नेत्री व पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने तीव्र रोष प्रकट किया. उन्ळोंने कहा कि तृणमूल के बढ़ते संगठनों को देखकर कांग्रेस का दिमाग खराब हो गया है.
उन्होंने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. दूसरी ओर मालदा विधानसभा केंद्र कांग्रेस दल के विधायक अर्जुन हलदर ने बताया कि तृणमूल का आरोप बेबुनियाद है. क्योंकि कांग्रेस इस तरह के कामकाज को प्रश्रय नहीं देती है. कांग्रेस के खिलाफ झूठा प्रचार चलाया जा रहा है.